Posts tagged Zechariah
कहानी १०: स्वर्गदूत, राजा और पवित्र सपने

मत्ती की पुस्तक नए नियम की सबसे पहली पुस्तक है। कई लोगों का यह विश्वास है कि जब शुरू की कलीसियाएं इस बात का निर्णय ले रही थी कि सुसमाचारों में से कौन सी पुस्तक पहले आनी चाहिए, उन्होंने मत्ती की पुस्तक को चुना क्यूंकि उसने बहुत अच्छे तरीके से नए और पुराने नियम को साथ जोड़ा। वंशावलियों ने यह रास्ता बनाया!

Read More
कहानी १२: मरियम और एलिजाबेथ

जब स्वर्गदूत गैब्रियल मरियम के पास आया था, तो वह इस्राएल के उत्तर में रह रही थी - गालील के समुद्र से कुछ ही मील की दूरी पर, नासरत नाम के शहर में। जब उसको परमेश्वर के आश्चर्यजनक कार्य का एहसास हुआ जो वह उसके अन्दर करने जा रहा था, वह अपने शहर से दूर चली गई।

Read More
कहानी १३: एलिजाबेथ और जकर्याह आनन्द मनाते है|

वो समय आ गया था जब एलिजाबेथ को अपने बच्चे को जन्म देना था।उसका एक बेटा हुआ, जैसे स्वर्गदूत गेब्रियल ने कहा। जब हर कोई यह जान गया कि विनीत, बूढ़ी, बंजर एलिजाबेथ का अंत में एक बच्चा हुआ, वे यह जानते थे कि वह परमेश्वर की ओर से एक विशेष उपहार था, और उन्होंने आनन्द मनाया!

Read More