पाठ 11 : वाटिका के बाहर का जीवन: कैन और हाबिल

आदम और हव्वा खुद पर और दुनिया पर एक भयानक अभिशाप ले कर आये। वे पाप के बंधन में थे। लेकिन आदम को अभी भी भरोसा था। उसने अपनी पत्नी को देखा और उसका नाम हव्वा रखा जिसका अर्थ है "जीवित।" उनके बग़ावत के बावजूद, आदम को यह विश्वास था की परमेश्वर उसकी पत्नी और उनके प्रेम के द्वारा जीवन लाएगा। और एक दिन, हव्वा का वंशज सर्प के सिर को कुचल कर रख देगा जिसके द्वारा अभिशाप आया था। 

 

आदम और हव्वा के लिए वाटिका एक खतरनाक जगह बन गई थी। जीवन देने वाला वृक्ष वहां था, और यदि वे इस में से खा लेते हैं, तो वे कभी नहीं मरेंगे। अभिशाप से पहले, यह एक अद्भुत वरदान होता। वे सदा लिए परमेश्वर के साथ एकता में रह रहे होते। लेकिन अब वे टूट गए थे। उनके दिल विकृत और पाप के कारण बदल गए थे। मौत आवश्यक हो गई थी। इसके बिना, वे हमेशा के लिए शापित हो जाते। 

 

परमेश्वर ने अपनी निविदा देखभाल में अपने बच्चों के लिए पशुओं के चमड़े से उनके लिए कपड़े बनाए। उनके पाप से ढपने के लिए किसी का मरना अनिश्चित था। 

 

आदम और हव्वा वाटिका से निकाले जा चुके थे। उन्होंने अपने दिलों में पाप कि भूख को निमंत्रण दे दिया था और यह वाटिका का एक भाग नहीं हो सकता था। यह एक विष की तरह था। परमेश्वर का सुन्दर और पवित्र शरणस्थान जो उनकी दूषित उपस्थिति के कारण गन्दा हो गया था उसे शुद्ध करना आवश्यक था। उन्हें संसार के उस क्षेत्र में निर्वासित किया गया था जो पहले से अभिशाप के कारण प्रदूषित था। परमेश्वर ने पूर्वी प्रवेश के द्वार कि रक्षा के लिए, अपने करूबों को भेजा। करूब क्या हैँ हम ठीक से नहीं जानते। वे परमेश्वर की स्वर्गीय सृष्टि का एक भाग हैं जो निरपेक्ष आज्ञाकारिता के साथ सदा परमेश्वर कि सेवा करते रहते हैं। वे स्वर्गदूतों के समान हैं, सिवाय इसके कि जब बाइबिल उनका वर्णन करती है तो उन्हें परमेश्वर के विशेष दूत कहा जाता है जो विशेष कार्य के लिए चुने जाते हैं।बाइबिल जब भी करूबों के बारे में वर्णन करती है तो ये बताती है की वे किसी चीज़ की रखवाली करते हैं। कभी कभी वे परमेश्वर के सिंहासनकि रक्षा कर रहे होते हैं।

 

भजन संहिता 99:1 में लिखा है, "यहोवा राजा है। सो हे राष्ट्र, भय से काँप उठो। परमेश्वर राजा के रूप में करूब दूतों पर विराजता है। सो हे विश्व भय से काँप उठो।" अब जब अभिशाप दुनिया में आ गया था, स्वर्ग और वाटिका के पवित्र स्थान पृथ्वी के लोगों के लिए सीमित नहीं रहे। परमेश्वर के सिद्ध निकटता में रहने के बजाय, जाती जाती के लोग परमेश्वर के क्रोध से डरेंगे जो वह उनके पाप के कारण था। करूब अपनी ज्वलंत तलवार को लेकर प्रवेश द्वार पर खड़े रहते थे ताकि कोई उसके भीतर ना आ सके। 

 

वाटिका से दूर हो जाना यानि परमेश्वर से दूरी। मनुष्य अब कभी भी दिन के ठन्डे में उसकी उपस्थिति में उसके साथ नहीं चल पाएगा। अब आदम और हव्वा को वाटिका के बाहर वो जीवन जीना था जहां दुख और मौत वास्तविकता बन गया था। कठोर परिश्रम के बीच परमेश्वर ने उन्हें एक पुत्र का अनमोल उपहार दिया। परमेश्वर की भव्य क्षमा और दया के विषय में सोचिये! हव्वा ने अपने बेटे का नाम कैन रखा। उसने कहा, “यहोवा की मदद से मैंने एक मनुष्य पाया है।” हव्वा के द्वारा अभिशाप आया और परमेश्वर ने उसके परिणाम को आने की अनुमति दी। परमेश्वर उनके शर्मनाक निर्णय लेने के बावजूद उन्हें आशीष देता रहा। और हव्वा उस विश्वास के साथ परमेश्वर कि ओर ताकती रही जिसके की वह एक समय विद्रोह करती थी। क्या उसके बेटे भी ऐसा ही करेंगे? 

 

परमेश्वर ने हव्वा को एक दूसरे बेटा दिया। उसका नाम हाबिल था। जब वे जवान हो गए तब हाबिल जानवरों के झुंड की देखभाल करने लगा। कैन एक किसान बन गया। दोनों ने अपने काम के फल को परमेश्वर के आगे चढ़ाया। हाबिल ने जानवरों के झुण्ड में से उसका जेठा जानवर परमेश्वर के लिए भेंट चढ़ाया। उसकी भेंट पूरी आस्था और आभार की एक भेंट थी। कैन अपने खेत के कुछ अनाज और फल को लाया। वह ना ही पहला फल था और ना ही सबसे अच्छे फल थे जो बिना विश्वास के दिये गए थे। वह एक धार्मिक प्रतीक के समान था जो परमेश्वर के आगे भेंट चढाने की भावना से नहीं दिया गया था। वह केवल एक दिखावा था। कैन का प्रेम उस परमेश्वर के प्रति उतना नहीं था जिसने कि उसे बनाया था। 

 

परमेश्वर कैन कि भेंट से प्रसन्न था परन्तु हाबिल की भेंट से नहीं। वह सत्य और उचित उपासना से कम कुछ भी स्वीकार नहीं करेगा। सच में, यह उपासना नहीं है। यह विद्रोह है! कैन अपने ही तरीके से परमेश्वर के सामने आना चाहता था जो यह दर्शाता था की उसके लिए सर्वशक्तिमान परमेश्वर की इच्छा उसके लिए कोई मायने नहीं रखती! बजाय इसके कि वह विनम्रता और आभारी आत्मसमर्पण के साथ परमेश्वर के आगे खड़ा होता, वह परमेश्वर को सही और गलत परिभाषित करना चाहता था। वह जीवन कि सब पवित्र चीज़ों के विरुद्ध पूर्ण रूप से विरोध कर रहा था।  

 

परमेश्वर इससे खुश नहीं था। कैन ने जब यह देखा कि उसकी विश्वासघाती भेंट स्वीकार नहीं हुई, उसने पश्चाताप कर के माफी भी नहीं मांगी। इसके बजाय, वह क्रोध और ईर्ष्यासे भर गया और यह उसके चेहरे पर दिख रहा था। प्रभु ने उस से पूछा, 

 

"'तुम क्रोधित क्यों हो? तुम्हारा चेहरा उतरा हुआ क्यों दिखाई पड़ता है? अगर तुम अच्छे काम करोगे तो तुम मेरी दृष्टि में ठीक रहोगे। तब मैं तुम्हें अपनाऊँगा। लेकिन अगर तुम बुरे काम करोगे तो वह पाप तुम्हारे जीवन में रहेगा। तुम्हारे पाप तुम्हें अपने वश में रखना चाहेंगे लेकिन तुम को अपने पाप को अपने बस में रखना होगा।'”

 

वाह! परमेश्वर कि दयालुता को देखो। उन्होंने कैन को गलत भेंट लाने के लिए उसे दंडित नहीं किया। उन्होंने उसे मौका दिया कि वह सही काम कर सके। लेकिन वे हव्वा के बेटे का दिल जानते थे। वे जानते थे की कैन परमेश्वर के रास्ते पर चलने के बजाय हिंसात्मक ही होगा। सो परमेश्वर ने उसे चेतावनी दी। या तो वह पश्चाताप कर के परमेश्वर के आगे वो भेंट लाये जिससे वह प्रसन्न हो, और नहीं तो वह विद्रोही बना रहे।  

कैन अपने पाप में माहिर नहीं होना चाहता था परन्तु वह अपनी पूरी ताक़त लगा देना चाहता था। उसके दिल में नफ़रत एक भयानक तूफान में बदल गया था। परमेश्वर का अनुमोदन पाने के लिए कैन ने अपने मन में साजिश रची जिससे की वह हाबिल को वापस पा सके। जब बदला लेने का दिन आ गया, तो उसने अपने भाई को खेत में आने को कहा। जब वे वहां पहुँचे तो कैन ने हाबिल पर जानलेवा हमला कर के उसे मार डाला। हाबिल का खून ज़मीन पर गिर गया। एक बार फिर, परमेश्वर के विरुद्ध विद्रोह करने से एक मृत्यु हुई। आदम और हव्वा के जेठा पुत्र ने दूसरे जन्मे बेटे को मार डाला था। बुराई हावी हुई और निर्दोष को भुगतना पड़ा। आदम और हव्वा की दुनिया में जो पाप को लाये उससे परिवारों में क्रूर तबाही आ गई। शैतान का यही तरीका है, और प्रभु परमेश्वर एक उग्र, पवित्र जुनून के साथ इससे नफरत करता है। 

 

परमेश्वर कैन के पास आये और उससे पूछा,"तुम्हारा भाई कहाँ है? कैन ने झूठ बोलते हुए कहा,"'मैं नहीं जानता। मैं क्या अपने भाई का रखवाला हूँ?" कितनी घिनौनी और अभिमानी बात है! क्या कैन वास्तव में परमेश्वर को धोखा देने के विषय में सोच रहा था?

 

जब आप इस संसार के पाप विषय में सोचते हैं और अपने भीतर के पाप के बारे में सोचते हैं, तब कैन की नफ़रत और झूठ को याद कीजिये। वे सभी एक सिद्ध और धर्मी परमेश्वर के विरुद्ध में एक विद्रोही मानवता कृत्यों की स्पष्ट तस्वीर हैं। यह सही है की महान परमेश्वर ऐसे घिनौने काम करने वाले लोगों से क्रोधित होकर नफरत करे। और यह भी उचित है कि वह उनसे सम्पूर्ण पश्चाताप की मांग करे। 

 

इसमें कोई अकलमंदी नहीं कि हम उस परमेश्वर से झूठ बोलेन जो सब कुछ जानता है। यही खेल आदम और हव्वा अदन की वाटिका में खेलने की कोशिश में थे। यह शैतान का एक रास्ता था। परमेश्वर ने कैन से भी वही प्रशन्न पुछा जो उसने उसकी माँ से अवज्ञा करने पर पूछा था।  

 

"'तुमने यह क्या किया? तुम्हारे भाई का खून जमीन से बोल रहा है कि क्या हो गया है? तुमने अपने भाई की हत्या की है, पृथ्वी तुम्हारे हाथों से उसका खून लेने के लिए खुल गयी है। इसलिए अब मैं उस जमीन को बुरा करने वाली चीजों को पैदा करूँगा। बीते समय में तुमने फ़सलें लगाईं और वे अच्छी उगीं। लेकिन अब तुम फसल बोओगे और जमीन तुम्हारी फसल अच्छी होने में मदद नहीं करेगी। तुम्हें पृथ्वी पर घर नहीं मिलेगा। तुम जगह जगह भटकोगे।'”

उत्पत्ति 4: 10-12 

 

वाह! कैन के भयानक पाप के कारण, जो अभिशाप सारे मानव पर पड़ा वह उसके लिए बहुत गहरा होगा। ज़मीन उसके लिए फल का उत्पादन नहीं करेगी! 

 

कैन भयभीत हुआ। उसने कहा,"'यह दण्ड इतना अधिक है कि मैं सह नहीं सकता। मेरी ओर देख। तूने मुझे जमीन में फसल के काम को छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया है और मैं अब तेरे करीब भी नहीं रहूँगा। मेरा कोई घर नहीं होगा और पृथ्वी पर से मैं नष्ट हो जाऊँगा और यदि कोई मनुष्य मुझे पाएगा तो मार डालेगा।'”

 

लेकिन परमेश्वर दयालु और अनुग्रह से भरा हुआ है। कैन अपने ही भाई को मार डालने के बावजूद उसको बचाना चाहता था। उन्होंने उससे कहा कि कोई भी उसे चोट नहीं पहुंचा सकता। परमेश्वर ने उसके ऊपर एक चिन्ह लगाया ताकि हर किसी को यह पता चले कि वह परमेश्वर द्वारा संरक्षित किया गया है। वाह! कितना ज़बरदस्त अनुग्रह है! कैन इसके योग्य बिलकुल नहीं था। तुम भगवान के सुरक्षात्मक दयालुता कैन दिल ले जाया गया लगता है? आप को लगता है कि परमेश्वर के अनुग्रह के कारण कैन का हृदय परिवर्तन हुआ होगा?

आपको लगता है कि उसने अपने विद्रोह से पश्चाताप किया होगा ?

 

कैन वहां से बगैर किसी पश्चाताप के और पापी होकर चला गया। वह बेरहम और पापी चला गया. वह परमेश्वर कि उपस्थिति से दूर चला जाया। वह अपनी पत्नी को लेकर अदन के पूर्व, नोद नामक देश को चला गया। 

 

आदम और हव्वा के लिए यह एक बहुत ही भयानक समय था। उनका सिद्ध बेटा हाबिल अब मर चुका था। उनका जेठा बेटा एक हत्यारा था। अब मानव जाति का क्या होगा? कौन इस विद्रोह कि दुष्ट शक्ति रोक सकता है? शैतान का सिर कुचलने के लिए कौन आएगा?

 

परमेश्वर की कहानी पर अध्ययन।  

जब आप कैन के शातिर और पूर्वयोजित हत्या कि ओर दृष्टी करते हैं तो क्या आप देख सकते हैं की परमेश्वर मानव जाति को किससे बचाना चाहता था? अदन की वाटिका एक शांति और आराम और सद्भाव कि एक जगह थी। हम इसी के लिए बनाये गए थे। कैन पाप और लज्जा का दबाव सहन नहीं कर सका, और उसकी आत्मा बुराई के आनन्द से विक्षिप्त हो गई।एक पवित्र परमेश्वर उस द्वेष को अस्वीकार करने के अलावा और कुछ कर सकते हैं? वह और क्या कर सकते हैं, लेकिन पाप सज़ा और अपने धर्म के तरीके में चलने के लिए जो लोग चाहते हैं मजबूत बनाने? वह पाप को सज़ा दिलाने और उन सब लोगों को प्रबल करना जो धार्मिकता में चलना चाहते हैं, इसके अलावा वह और क्या कर सकता था? उसके पास केवल एक ही विकल्प था कि वह प्रत्येक व्यक्ति के मन पर कब्ज़ा करके उनसे ज़बरदस्ती उसकी मर्ज़ी को पूरी कराए। 

 

मेरी दुनिया, मेरे परिवार, और स्वयं पर लागू करना।  

आदम और हव्वा ने अपने परिवार के ऊपर से परमेश्वर कि सुरक्षा को हटा दिया था, और अब वे अपने लिए हुए निर्णय से दुःस्वप्न महसूस कर रहे थे। वे यह समझ गए थे कि बगैर किसी भी या शर्म के परमेश्वर में स्वतंत्र रहना क्या होता है। अब उनके परिवार को लगातार हमले और बुराई और प्रलोभन के दबाव के साथ रहना पड़ेगा। मानव जाति ने पाप से अपनी स्वतंत्रता खो दी। अब वे उसके ग़ुलाम हो गए। क्या ऐसा कोई पाप है जिसके आप गुलाम हो गए हैं? क्या आप ऐसा कोई काम कर रहे हैं जिससे आप स्वतंत्र चाहते हैं परन्तु उससे दूर नहीं हो पा रहे हैं? 

 

परमेश्वर के प्रति हमारा प्रत्युत्तर। 

प्रेरित आदम के पाप का वर्णन इस प्रकार करता है: 

 

"इसलिए एक व्यक्ति (आदम) के द्वारा जैसे धरती पर पाप आया और पाप से मृत्यु और इस प्रकार मृत्यु सब लोगों के लिए आयी क्योंकि सभी ने पाप किये थे।"(रोमियो 5:12) 

 

परन्तु पौलूस ने यीशु का वर्णन दिया जब उसने आकर सब कुछ बदल डाला। वह कहता है:

 

पर परमेश्वर ने हम पर अपना प्रेम दिखाया। जब कि हम तो पापी ही थे, किन्तु यीशु ने हमारे लिये प्राण त्यागे।

क्योंकि जब हम उसके बैरी थे उसने अपनी मृत्यु के द्वारा परमेश्वर से हमारा मेलमिलाप कराया तो अब तो जब हमारा मेलमिलाप हो चुका है उसके जीवन से हमारी और कितनी अधिक रक्षा होगी।(रोमियों 5)

 

अब चूंकि उसकी आत्मा के द्वारा हमारे पास परमेश्वर का जीवन है, हम पाप के ग़ुलाम नहीं हैं। हम परमेश्वर के हैं! वही हमारा स्वामी है! मसीह के जी उठने की शक्ति हमें दे दी गई है। यदि हम यीशु मसीह की सामर्थ में चलते हैं तो हमें पाप ना करने की स्वतंत्रता है। 

 

"प्रभु यीशु, हम आपके जी उठने की शक्ति में चलना चाहते हैं। हम हर तरह से पाप और शर्म कि बातों पर जय पाना चाहते हैं। हम जानते हैं की यह केवल आपकी दया और शक्ति के माध्यम से आ सकता है। प्रभु हमें जय पाने की शक्ति की शक्ति दे। हमारे पापी इच्छाओं को क्रूस पर चढ़ाने और आप के लिए अपनी पूरी निष्ठा और भक्ति देने के लिए हमारी मदद कीजिये।"