पाठ 1 : सृष्टि का महान परमश्वेर

बाइबल की कहानी परमेश्वर के आशीर्वाद देने की योजना की कहानी है। वह हमें जीवन देकर आशीष देता है। उसने सुंदर सृष्टि की रचना की नीला आकाश और सितारे, महासागर और पहाड़। वह इन सभी को चलाने के लिए शक्ति और व्यवस्था प्रदान करता है। सूर्य उगता और डूबता है और परमेश्वर के शक्तिशाली स्थिर कार्य के कारण ऋतु बदलते हैं।

सम्पूर्ण जगत के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण और सुंदर आशीष, परमेश्वर के पुत्र, यीशु मसीह का दान था। वास्तव में, सम्पूर्ण जगत और जो कुछ जिसमें जीवन है, यीशु और केवल यीशु के लिए बनाया गया था। सब कुछ जो बनाया गया था और जो कुछ होता है, वह परमेश्वर के पुत्र यीशु मसीह की प्रशंसा और महिमा के लिए है। परमेश्वर ने मसीह की महाप्रतापी, पवित्र और शक्तिशाली पूर्णता को प्रदर्शित करने के लिए दुनिया को इस पृष्ठभूमि के अनुसार सृजा ।

मानव इतिहास में परमेश्वर के कार्य की कहानी, क्रूस पर अपने अकल्पनीय आश्चर्यजनक और सुन्दरता के साथ आज्ञाकारी बलिदान के माध्यम से, यीशु को महिमा देने के लिए संसार को तैयार करने के विषय में है। पिता परमेश्वर ने जगत से इतना प्रेम किया कि उसने अपना एकलौता पुत्र संसार में भेजा। परमेश्वर पुत्र अपने पिता से इतना प्रेम करता था कि एक मनुष्यरूप धारण करके भी, वह पूरी लगन के साथ आज्ञाकारी बना रहा। यीशु ने अपने ऊपर एक पवित्र और सिद्ध परमेश्वर के क्रोध की अनंत पीड़ा को ले लिया ताकि हमें वह न भुगतना पड़े जिसके हम लायक थे ।

हमारा पाप बहुत ही वास्तविक और भयानक है। हमारा हृदय सही नहीं है और हम बुरे काम करते हैं। परमेश्वर जानता था कि यह सच होगा, और हमारे लिए

उसका महान प्रेम संसार के आरंभ से हमें बचाने के लिए की गई योजनाओं के द्वारा

दिखाया गया है। दुनिया के आरंभ होने से पहले से वह आपका नाम और आपके बारे में सब कुछ जानता था यदि आपने वीशु मसीह पर विश्वाम किया है, तो मुक्ति वह महान उपहार है जिसकी योजना परमेश्वर ने सितारों के निर्माण से पहले आपके लिए बनाई थी! वह आपके पूरे जीवन की सभी योजनाओं को भी जानता वा । उसने इस संसार में आपके लिए एक कार्य तैयार किया है जो यीशु मसीह को महिमा देगा। बाइबल हमें बताती है कि इतिहास में परमेश्वर की योजना किस प्रकार कार्य कर रही है, और हमें उसका एक हिस्सा कैसे बनना है। हमारे लिए परमेश्वर की बड़ी और अद्भुत योजना को समझना महत्वपूर्ण है ताकि हम जान सकें कि हम कहानी के किस भाग में हैं।

यीशु केवल हमारे पापों के लिए ही नहीं मरा... उसने पाप और मृत्यु पर विजय प्राप्त की! वह फिर से जी उठा। यीशु के पुनरुत्थान के बाद मानव जीवन की कहानी एक नई दुनिया की कहानी है। जो भी यीशु पर अपना विश्वास रखता है वह पुनर्जीवन पा सकता है! पवित्र आत्मा को प्रत्येक पश्चाताप करने वाले और विश्वास करने वाले हृदय में भेजा जाता है।

बाइबल में, परमेश्वर ने बताया है कि मानव इतिहास के लिए उसकी क्या योजनाएं हैं। बाइबल की पूरी कहानी जानना महत्वपूर्ण है ताकि जब हम एक हिस्से को पढ़ेंगे तब हम समझ पाएंगे कि किस प्रकार यह परमेश्वर की बड़ी कहानी में फिट बैठता है । हम प्रेरितों की किताब के विषय में पढ़ने जा रहे हैं। प्रेरितों की किताब से पहले बाइबल में जो हुआ उसे समझने की आवश्यकता इसलिए है ताकि हम समझ पायें कि कहानी में पहले से क्या चल रहा था! देखें कि इतिहास के लिए परमेश्वर की समयरेखा में आपको इनमें से कोई भी कहानी याद है या नहीं। हम आरंभ से शुरू करेंगे:

परमेश्वर ने ब्रह्मांड को शून्य से रचा (उत्पत्ति 1)। उसने केवल कहा और अस्तित्व में

उसकी पूर्ण, शक्तिशाली इच्छा से हो गया (यूहन्ना 1)। इस तरह उसने सितारों और

पृथ्वी और सभी पौधों और जानवरों को बनाया। स्वर्गदूतों ने देखा और ख़ुशी से

चिल्लाये (अय्यूब 38: 7)! फिर उसने अपनी रचना का मुकुट बनाकर अपना काम पूरा किया; पहले मनुष्य, आदम और हब्वा (उत्पत्ति 2)। वे अन्य सभी प्राणियों से अलग थे। बाइबल कहती है कि वे परमेश्वर की छवि में बनाए गए थे।

एक छवि प्रतिबिंब की तरह होती है। जब आप दर्पण में देखते हैं, तो आप स्वयं की एक छवि देखते हैं। यह वास्तव में आप नहीं है, है ना? यह आपकी एक तस्वीर है। मनुष्य परमेश्वर का चित्र या एक छवि है। हम परमेश्वर की उन विशेष चीजों को प्रतिबिंबित करते हैं जिसे पृथ्वी पर और कोई अन्य प्राणी नहीं करता है। हम कला और संगीत जैसी नई चीजों से बात कर सकते हैं और बना सकते हैं, और हम सही और गलत के बीच फैसला कर सकते हैं। मनुष्य भी एक विशेष और शक्तिशाली तरीके से प्रेम करते हैं जैसा पृथ्वी पर कोई अन्य प्राणी नहीं करता है। हम परमेश्वर से प्रेम करना चुनते हैं, और हम एक-दूसरे से प्रेम करना चुनते हैं। वह प्रेम परमेश्वर के प्रेम की एक छवि है। उस प्रेम का पहला उदाहरण पति और पत्नी के बीच विवाह का प्रेम था। आदम और हव्वा एक-दूसरे से प्रेम करते थे।

नुष्य परमेश्वर की छवि को विशेष रूप से प्रदर्शित करते हैं। परमेश्वर की रचना भी परमेश्वर के विषय में कुछ सिखाती है। जब हम चौड़े नीले आकाश और महान पहाड़ों को देखते हैं, या बिजली और गरजते तूफ़ान की शक्ति को सुनते हैं, तो हम परमेश्वर की कुछ महिमा का अनुभव करते हैं। वह तेजस्वी है, और वह ब्रह्मांड की सुंदरता और महानता और हमारे सुन्दर ग्रह के माध्यम से चमकता है। जब आप नीले आकाश में देखते हैं, तो हमारे शक्तिशाली परमेश्वर की महिमा की घोषणा करने वाले शानदार सूर्य की कल्पना करें। सूर्य कुछ नहीं कर सकता (भजन 19)! यदि मनुष्य यह कहने की कोशिश करता है कि कोई परमेश्वर नहीं है, तो उन्हें दोषमुक्त नहीं किया जा सकता। सारी सृष्टि इस बात का सबूत है कि एक शक्तिशाली, अच्छा सृष्टिकर्ता है जिसने यह सब बनाया और हर समय इन्हें चलाता रहता है।

परमेश्वर ने मनुष्य को अपनी सृष्टि में एक बहुत ही विशेष कार्य करने के लिए दिया । हम जो विशेष जीवों के रूप में परमेश्वर की छवि में बनाए गए हैं, पृथ्वी पर शासन करने और इसकी देखभाल करने के लिए बनाए गए हैं। आदम और हव्वा के सभी बच्चे और उनके बच्चों के बच्चों को हर समय उस कार्य का हिस्सा होना था।

परमेश्वर ने आदम और हव्वा को अदन की वाटिका में रखा, एक स्वर्ग जहां वे परमेश्वर की निकटता में निरंतर रह सकते थे। परमेश्वर की प्रेमपूर्ण, अद्भुत उपस्थिति उनके साथ एक बहुत विशेष रूप से थी। आदम और हव्वा उसके साथ पूर्ण निकटता में रहते थे। वे बिलकुल पाप नहीं कर सकते थे। वहां कोई घृणा, द्वेष, पीड़ा, या मौत नहीं थी। वहां खुशी और प्रेम और शांति और सद्भाव था। वे एक पवित्र परमेश्वर की महिमा के प्रकाश में रहते थे, और पूर्ण और स्वच्छ जीवन जीते थे।