पाठ 8: परमेश्वर यशायाह को बड़ा चित्र देता है

8.jpg

राजा आहाज अपने देश के आक्रमण के बारे में चिंतित था । लेकिन यशायाह उसे यह बताने आया था कि परमेश्वर ने कहा है कि ऐसा कभी नहीं होगा I तब यशायाह ने राजा आहाज को एक संकेत दिया जो इस बात का सबूत है कि परमेश्वर इस्राएलियों को इन दुश्मनों से बचाएगा । यदि आहाज वास्तव में परमेश्वर पर विश्वास करता, तो वह एक चिन्ह प्राप्त करके प्रसन्न होता । यह दिखाता है कि आहाज परमेश्वर की इच्छा पूरी करना चाहता था । लेकिन आहाज को चिन्ह नहीं चाहिए था I उसने यहोवा के मार्ग की परवाह नहीं की I

लेकिन परमेश्वर केवल यह नहीं सोच रहा था कि आहाज को क्या चाहिए था I परमेश्वर दाऊद के सिंहासन और यहूदा के लोगों के लिए अपने उद्देश्यपूर्ण योजना के बारे में चिंतित था । वह दाऊद के साथ अपनी वाचा की रक्षा करने के लिए जो कुछ भी आवश्यक है करेगा, भले ही आहाज विश्वासघाती था । इसलिए परमेश्वर उसे फिर भी एक चिन्ह देता है I

यशायाह ने भविष्यवाणी की कि एक बालक पैदा होने वाला था I एक युवा स्त्री जन्म देगी, और बच्चे के बारह वर्ष होने से पहले, उत्तरी राज्य और सीरिया बर्बाद किये जाएँगे । उन्हें जीता और नष्ट किया जाएगा I और क्योंकि परमेश्वर ने कहा था, यह उतना ही सच था जिस प्रकार पहले हुआ था । इस बालक का नाम इम्मानुएल होगा, जिसका अर्थ है "परमेश्वर हमारे साथ है I” इस बच्चे के आने से पता चलता है कि परमेश्वर दाऊद के सिंहासन के लिए अपने वफादार वादे को बनाए रखेगा, भले ही दाऊद के वंशज राजा आहाज विश्वासहीन था ।

 

यशायाह ने राजा आहाज को समझाया कि परमेश्वर उत्तरी साम्राज्य का न्याय करने के लिए अश्शूर का उपयोग करने जा रहा था । यह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा और पृथ्वी से पूरी तरह से मिट जाएगा । दो सौ वर्षों से, उन्होंने यहोवा के विरुद्ध विद्रोह किया था I परमेश्वर ने दाऊद के राजाओं को शासन करने की शक्ति और अधिकार दिया था, और उत्तर के लोगों ने दाऊद की वंशावली को तिरस्कार कर दिया था और अपने स्वयं के राजा ले गए थे । उन्होंने परमेश्वर का तिरस्कार  किया और मूर्तियों की पूजा की । उन्होंने एक ऐसी संस्कृति बनाई थी, जहां भ्रष्ट और गंदे पाप, एक दूसरे पर शाप डाल कर, एक दूसरे को धोखा देकर, और गरीबों पर अत्याचार करना, उनके जीवन का एक तरीका बन गया था । परमेश्वर ने उन्हें चेतावनी देने के लिए भविष्यद्वक्ताओं को भेजा था । होशे और आमोस और अन्य सभी ने पुकारा और सामरिया के यहूदियों, उत्तरी साम्राज्य, से पश्चाताप करने और यहोवा के पास वापस आने की बिनती की I परन्तु उत्तरी राज्य के हर एक राजा ने यहोवा की नज़र में सब कुछ ग़लत किया I परमेश्वर हमेशा के लिए अपने क्रोध को रोके नहीं रहेगा I अब न्याय का समय था ।

यशायाह के समय में यह भविष्यवाणी पूरी हुई थी । सीरिया को तीन साल बाद नष्ट कर दिया गया था, और उत्तरी साम्राज्य उसके दस साल बाद चला गया । यह कुल विपत्ति थी I और जैसे यशायाह ने कहा, परमेश्वर ने अश्शूर देश को उनको नाश करने के लिए उपयोग किया । इस्राएल के उत्तरी साम्राज्य के यहूदियों पर विजय प्राप्त की गई I कई लोग मर गए, और बाकी कुल गरीबी और भूख में छोड़ दिए गए । उनको पूरी तरह से अपमानित किया गया । जो बच गए उनमें से अधिकांश विदेशी राज्यों में जाने के लिए मजबूर किये गए । उनके निर्वासन के बाद वे कभी भी वादा किए गए देश में नहीं लौटे । आज तक, वे इस्राएल की खोई हुई जनजाति हैं I

यशायाह ने इन बातों की भविष्यवाणी आहाज को उस समय दी जब राजा युद्ध के लिए तैयारी कर रहा था । वह भविष्यवाणी पर विश्वास नहीं करता था I परमेश्वर के वचन पर भरोसा करने के बजाय, आहाज ने मूर्खता से अश्शूर पर विश्वास किया I इसके भयानक परिणाम थे I अश्शूर ने आहाज से कामोत्तेजित किया और उसके साथ दोस्ती में धोखा दिया । जब उन्होंने उत्तरी साम्राज्य पर हमला किया, वे दक्षिण की ओर चलते गए, साथ ही यहूदा के देश को भी नष्ट किया I उन्होंने लोगों को यरूशलेम के पूरे रास्ते जीता । लेकिन यशायाह ने भविष्यवाणी की कि परमेश्वर अश्शूर को रास्ते में रोकेगा I वे दाऊद के शहर को नष्ट नहीं करेंगे I अश्शूर का राष्ट्र यहूदा के लोगों को ना तो जीतेगा और ना ही उन्हें निर्वासन में ले जाएगा, क्योंकि परमेश्वर दक्षिणी राज्य पर दया दिखाएगा । यरूशलेम खड़ा होगा I

(अध्याय 10) परमेश्वर हमेशा सही है और हर बात न्याय के साथ करता है । उत्तरी राज्य का न्याय करने के लिए यहोवा अश्शूर का उपयोग करेगा I लेकिन अश्शूर एक दुष्ट राष्ट्र भी था । वे परमेश्वर के तरीकों के विरुद्ध अभिमानी थे I वे कमजोर और गरीबों के प्रति क्रूर थे I उनके पास अनुचित कानून थे I उन्होंने अनाथों या विधवाओं की रक्षा नहीं की । इसके बजाय, उन्होंने उन्हें चोट पहुंचाई । उत्तरी साम्राज्य के लोगों पर जब उन्होंने हमला किया तो वे क्रूर हो गए । यशायाह ने भविष्यवाणी की कि परमेश्वर भी उनका न्याय करेगा । भविष्य में, परमेश्वर एक ही दिन में अश्शूर की सेना पर पूरी विजय प्राप्त करेगा ।

फिर भी परमेश्वर ने यशायाह को दिखाया कि एक समय होगा जब यहूदा के राष्ट्र पर भी जीत होगी । उन्हें भी निर्वासन में ले जाया जाएगा क्योंकि उन्होंने परमेश्वर में विश्वास नहीं किया था । आहाज उनका शासक था, और परमेश्वर ने आहाज को सही और गलत, अंधकार और प्रकाश के बीच चुनने का एक और मौका दिया था । यहोवा पर भरोसा करने के बजाय, आहाज ने एक बार फिर उसे त्याग दिया I इसलिए यशायाह ने भविष्यवाणी की कि एक दिन, परमेश्वर दक्षिणी राज्य को भी कुचल देगा । बहुत समय बाद जब परमेश्वर उत्तरी साम्राज्य का न्याय करेगा, और यह अश्शूरी सेना द्वारा नहीं किया जाएगा I यशायाह कितना दुःखी हुआ होगा जब वह यरूशलेम के लोगों को चेतावनी दे रहा था कि एक दिन उनका शहर उनके पाप के कारण नष्ट हो जाएगा ।