पाठ 10: मसीहा

10.jpg

जब आपने यशायाह की भविष्यवाणी सुनी कि एक युवती को एक बालक पैदा होगा, तो क्या इससे आपको एक और कहानी याद आई ? अक्सर पुराने नियम में एक भविष्यवाणी की एक से अधिक पूर्ति की गयी है । यशायाह के समय में एक जवान स्त्री को एक विशेष पुत्र होना, आहाज राजा और यहूदा के लोगों को यह दिखाना था कि वे तब भी परमेश्वर पर भरोसा कर सकते थे । फिर भी इस भविष्यवाणी से एक अन्य बड़ी पूर्ति होने को थी । यह एक मसीहा के बारे में भी एक भविष्यवाणी थी I यशायाह उसके विषय में भविष्यवाणी कर रहा था जिसे परमेश्वर एक विशेष अभिषेक के साथ भेजेगा । आठ सौ साल बाद, एक पुत्र एक युवा कुंवारी को पैदा होगा । वह भी अपने लोगों के लिए परमेश्वर के सुरक्षात्मक प्यार का चिन्ह होगा ।

 

क्या आपको नए नियम में वह कहानी याद है जब जिब्राएल दूत कुंवारी मरियम के पास आया था ? जिब्राएल ने उसे बताया कि वह एक पुत्र को जन्म देगी । फिर परमेश्वर एक सपने में मरियम के मंगेतर के पास आया । उसका नाम यूसुफ था, और उसकी शादी मरियम से होनी थी, लेकिन अब उसके एक बच्चा होने जा रहा था । यूसुफ ने चुपचाप उसके साथ उसकी सगाई तोड़ने का फैसला किया I उसने सोचा कि वह इसलिए गर्भवती थी क्योंकि उसने स्वयं को दूसरे आदमी के साथ बदनाम कर लिया था । लेकिन मरियम पवित्र थी ! परमेश्वर ने यशायाह में इस भविष्यद्वाणी का प्रयोग किया जब उसने सपने में यूसुफ से बात की (मत्ती 1:23)। उसने यूसुफ को समझाया कि मरियम परमेश्वर की महान योजना का हिस्सा थी, जिसके विषय में यशायाह द्वारा सात सौ साल पहले बताया गया था । वह वास्तव में एक कुंवारी थी, और बालक परमेश्वर का एक चमत्कार था । यूसुफ ने परमेश्वर के शब्दों पर भरोसा किया और उससे शादी की । परमेश्वर का पुत्र, मसीहा, उसका दत्तक पुत्र बन गया I

 

यशायाह ने भविष्यवाणी की कि बालक इम्मानुएल कहलाया जाएगा, या "परमेश्वर हमारे साथ है।" यशायाह के समय में, इसका मतलब था कि कुंवारी से जन्मा हुआ बालक एक संकेत था कि परमेश्वर युद्ध के भय से यहूदा को बचाएगा । इससे भी बढ़कर, यीशु वास्तव में इम्मानुअल था I वह वास्तव में परमेश्वर था! वह वास्तव में पृथ्वी पर आया था और मनुष्य रूप में हमारे बीच रहा ! और उसके माध्यम से, हम सभी अनंत काल के लिए बच गए हैं ।

 

इस कहानी में, लगभग दो हजार सात सौ साल पहले, हम यशायाह और राजा आहाज के समय में, परमेश्वर की अपने चुने हुए देश के प्रति विशेष सुरक्षा के बारे में पढ़ते हैं I हम यह भी सीखते हैं कि, परमेश्वर एक व्यक्ति के माध्यम से दुनिया में मुक्ति लाने के लिए यशायाह को अपनी अद्भुत योजना का खुलासा करता है । कोई आ रहा था जो एक अभिषिक्त दास होगा । यह परमेश्वर के भेजने की योजना थी, और जब वह आता है, तो वह अंधकार में चलने वाले लोगों को ज्योति देगा ।

यशायाह ने कहा कि यह अभिषिक्त जो परमेश्वर की सामर्थ में आएगा वह दुनिया के लिए शांति लाएगा I परमेश्वर उसे राजा दाऊद के वंश से उठाएगा और वह राजा के रूप में राज्य करेगा । केवल यह एक बहुत अलग राज्य होगा । यह एक अनन्त राज्य है जो कभी समाप्त नहीं होगा । उसकी शक्ति इतनी बड़ी होगी कि वह परमेश्वर के लोगों के सभी शत्रुओं को पूरी तरह से हरा देगा । वह हमेशा के लिए पूर्ण शांति और न्याय लाएगा । वह गरीबों और जरूरतमंदों की देखभाल करेगा । ये कुछ सुन्दर शब्द हैं जो यशायाह ने आने वाले मसीहा के बारे में लिखे थे:

“यह पुत्र लोगों की अगुवाई के लिये उत्तरदायी होगा। उसका नाम होगा: “अद्भुत, उपदेशक, सामर्थी परमेश्वर, पिता—चिर अमर और शांति का राजकुमार दाऊद के वंशज, उस राजा के राज्य का निरन्तर विकास होता रहेगा। वह राजा नेकी और निष्पक्ष न्याय का अपने राज्य के शासन में सदा—सदा उपयोग करता रहेगा। वह सर्वशक्तिशाली यहोवा अपनी प्रजा से गहरा प्रेम रखता है और उसका यह गहरा प्रेम ही उससे ऐसे काम करवाता है।“

                                      यशायाह 9:6ब-7

ये नाम इस अभिषेक को दिए गए क्योंकि वह एक योद्धा राजा होगा । वह अपने सारे काम परमेश्वर की पूर्ण शक्ति में करेगा । उसका अपना ज्ञान इतना परिपूर्ण होगा कि उसे मालूम होगा कि किस प्रकार उसे पूरी तरह से और अंततः ब्रह्मांड की सभी शक्तियों को हराना होगा । उसे पराक्रमी परमेश्वर कहा जाएगा क्योंकि यह अभिषिक्त न केवल परमेश्वर द्वारा भेजा जाएगा, वह स्वयं परमेश्वर ही होगा ! वह अनंतकाल पिता कहलाया जाएगा क्योंकि वह अपने ही लोगों की सुरक्षा करता है । और उसे शांति का राजकुमार कहा जाएगा क्योंकि वह हमेशा के लिए पूर्ण शांति को लाएगा ।

इस मसीहा के शासन के तहत जीना कितना उत्तम होगा क्योंकि वह पूरी तरह से उत्तम है I उसका सभी न्याय पूर्ण रूप से निष्पक्ष होगा । परमेश्वर के इस चुने हुए पर यहोवा का आत्मा उंडेला जाएगा I

जब यह अभिषिक्त राज करेगा, तो वह सारी दुनिया के यथाक्रम को बदल देगा । पाप और मृत्यु पूरी तरह से हटा दिया जाएगा I वह सब जो दर्दनाक और बुरा है, मिट जाएगा । यहां तक कि जानवरों को भी बदल दिया जाएगा । एक भेड़ के बच्चे को एक भूखे भेड़िया के पास लेटना सुरक्षित होगा I काले नाग के बिल के पास एक बच्चा तक खेल सकेगा जो उसे नहीं काटेगा (यशायाह 11: 6-9)। यह अदन की वाटिका की शांति की तरह ही होगा ! और सभी युद्ध समाप्त होंगे । सभी राष्ट्र दाऊद, यह अभिषिक्त राजा, के इस वंशज को अभिषेक करेंगे I वह उन सभी का उद्धार करेगा जो उस पर विश्वास करेंगे । क्या यह एक अद्भुत दुनिया की तरह नहीं लगता है ?                                                     

हम जानते हैं कि यह सेवक, मसीह, दो हज़ार साल पहले यीशु के रूप में आया था । लेकिन यशायाह उन सभी विवरणों को नहीं जानता था I परमेश्वर ने यहूदियों के साथ साझा करने के लिए यशायाह को कुछ ही जानकारी दी थी । परमेश्वर के विश्वासियों को यशायाह की ओर ध्यान से सुनना था I उन्हें उस थोड़ी सी जानकारी को लेकर उस महान अपेक्षा और आशा के साथ आगे देखना था I

जब यीशु पृथ्वी पर रहा, उसने वह सब कुछ किया जिनके विषय में यशायाह ने कहा था कि मसीह करेगा । उसने गरीबों की देखभाल की, उसने बीमारों को चंगा किया I वह एक अद्भुत अगुवा था I वह जो भी शब्द बोलता था, वह सबसे उच्चतम परमेश्वर का सिद्ध सत्य था । लेकिन क्या यीशु कभी एक सिंहासन पर बैठा था ? क्या सभी राष्ट्र उसके पास आये ? क्या उन्होंने पूरी तरह से विश्व व्यवस्था को बदल दिया ? क्या भेड़ का बच्चा सुरक्षित भेड़िये के पास भटक सकता है ? नहीं ।

दो हजार साल पहले मसीह के आने पर, वह दुनिया के पापों की कीमत चुकाने के लिए आया था। यीशु एक शक्तिशाली योद्धा था इसलिए कि उसने अपने ही खून के द्वारा मृत्यु और पाप पर विजय प्राप्त की । लेकिन यीशु के बारे में यशायाह की कई भविष्यवाणियां अभी तक पूरी नहीं हुई हैं । ऐसा इसलिए है क्योंकि वे अब भी पूरी होनी हैं! और यशायाह के समय के वफादार विश्वासियों की तरह, हम परमेश्वर, हमारे प्रभु और उद्धारकर्ता के उन कामों के कारण जो वह करेगा, हम उस महान भविष्य की आशा कर सकते हैं !  

यीशु फिर से आने वाला है, और जब वह आएगा, तब वह समय के अंत को लाएगा । अभी, वह स्वर्गीय सिंहासन पर पिता के दाहिनी ओर बैठा हुआ है । जब वह वापस आएगा, वह एक ऐसे राज्य की स्थापना करेगा जो कभी खत्म नहीं होगा । उसका पृथ्वी पर एक सिंहासन होगा और सभी देशों पर राज करेगा । समय के अंत में, सभी देश उसके पास आएंगे । प्रत्येक घुटना टिकेगा और हर जीभ यह स्वीकार करेगी कि यीशु मसीह ही प्रभु है । उस समय, यशायाह की सभी भविष्यवाणियां पूर्ण रूप से पूरी हो जाएंगी । अभी, यीशु उन सभी के दिलों में वास करता है जिन्होंने उस पर विश्वास किया है । जो आत्मा उस पर उन्डेली गयी थी हम पर भी उन्डेली गयी है I हम पृथ्वी पर उसके राज्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं जब तक वह वापस नहीं आता !